भिनगा: मसहा कला पसियन पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लगने से स्कूटी समेत दो बाइक जल गईं, परिवार को हुआ काफी नुकसान
सिरसिया क्षेत्र के मसहा कला के पसियन पुरवा मे अज्ञात कारणों से घर मे आग लगने से स्कूटी समेत दो बाइक जलकर राख हो गई है। जबकि तीसरी बाइक को परिवार ने कमरे से किसी तरह बाहर निकाल लिया। परिवार के मुताबिक आगजनी में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।आग सोमवार या मंगलवार रात लगी परिवार ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी,जबकि मीडिया को आग लगने की जानकारी आज दी गयी है