जयपुर: पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्रवाई, आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी रोहित चौधरी रोहितजाट को किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Nov 9, 2025 9 नवंबर दिन रविवार शाम 7:30 बजे आरोपी सनी धावास गैंग का है सक्रिय अपराधी। गैंग के सदस्यों को उपलब्ध करवाता हथियार आरोपी पुलिस थाना शिप्रा पथ का है 5000 रुपए का इनामी। आरोपी पुलिस थाना करणी विहार शिप्रा पथ से चल रहा है वांछित पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज आईपीएस ने बताया टीम द्वारा की गई कार्रवाई आरोपी उमेश सिंह को एक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार ।