बलरामपुर: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज की तैयारी, अटल भवन में बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिया गया विशेष जोर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित कर चुनावी रणनीति को धार दी। बैठकों में बूथ स्तर पर तीन-तीन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने और मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विशेष जोर दिया गया। तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय में पंचायत चुनाव जिला सहसंयोजक डॉ अजय सिंह पिंकू ने कहा कि अब चुनाव में अधिक समय शेष नही है।