बेलहर: सरारी गांव की नदी में ज्यूतिया स्नान के दौरान तीन बालिकाओं की डूबने से मौत, परिवारों में मचा कोहराम
Belhar, Banka | Sep 14, 2025 थाना क्षेत्र के सरारी गांव की नदी में ज्यूतियां पर्व के स्नान के दौरान रविवार की शाम 4 बजे दामजोत तांती टोला गांव की तीन बालिकाओं संजीत तांती की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी और 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी जबकि दिवाकर तांती की पुत्री 12 वर्षीय ऋतु कुमारी की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। तीनों बालिका अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ जुतिया पर्व पर नदी मे