कलान: गांव मनसा नगला में अपनी जमीन से कब्जा छुड़वाने गए फौजी और उसकी माता पर दबंगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मंसा नगला निवासी आर्मी के जवान विकास कुमार ने बताया कि बीते दिन आप ने गांव जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के संबंध में आया था जब पड़ोस के ही भॊजपाल अनुज विवेक सुनील आदि को उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उन पर व उनकी माताजी पर हमला कर दिया और मारपीट की उन्होंने इसकी संबंधित थाने में शिकायत की.