कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल ने कोडरमा स्टेशन पर लावारिस बैग से बीयर की 16 बोतलें बरामद की
RPF टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध पिट्ठू बैग बरामद किया। पूछताछ में किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया। जांच में बैग से 16 बोतल Haywards 5000 Premium Strong Beer (कुल क्षमता 8000 मिली, मूल्य लगभग ₹1760) मिली। उप निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में बियर को जप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया गया।