रॉबर्ट्सगंज: चुर्क से सर्किट हाउस तक आयोजित हुआ नमो मैराथन, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी
चुर्क से सर्किट हाउस तक मंगलवार सुबह 9 बजे नमो मैराथन का आयोजन हुआ इस मैराथन दौड़ को,सीडीओ जागृति अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ छात्र और छात्राओं दोनो के लिए आयोजित की गई छात्र वर्ग के लिए आठ किलोमीटर जबकि छात्राओं के।लिए 4 किलोमीटर मैराथन की दूरी रखी गयी थी। मैराथन के विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।