पानीपत: सिवाह गांव के नए बस स्टैंड से महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव की युवती का अपहरण
युवती अपनी दादी और भाई के साथ यूपी के डिंडुखेड़ा गांव से लौट रही थी। बदमाश पानीपत नंबर की कार में सवार होकर आए थे। युवती उस समय बस स्टैंड के बाहर पुल के नीचे महेंद्रगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सेक्टर-29 थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव के अजय ने पुलिस को शिकायत दी है।