मंडी: निर्माणाधीन हाइवे पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी पर हमला, मंडी में हरियाणा के युवक के साथ मारपीट
Mandi, Mandi | Oct 4, 2025 मामला उस समय पेश आया है जब शिकायतकर्ता जगवीर सिंह पुत्र रुघन सिंह निवासी गांव डाकघर व तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा अपने सहयोगी सत्येंद्र के साथ मंडी की ओर से देवधार प्लांट की तरफ जा रहा है। इसी दौरान आरोपी अभिषेक और उसके दो साथियों ने शिकायतकर्ता की गाडी के आगे गाडी लगा कर चाबी निकाली। जैसे ही वह नीचे उतकर बात करने लगा तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।