इटकी थाना क्षेत्र के विंधानी गांव में :-- जमीन विवाद को दिया गया 'जादू-टोना' का रंग! पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई का आरोप इटकी (रांची): इटकी थाना क्षेत्र के विंधानी गांव में एक फर्जी (FIR) दर्ज किए जाने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और इटकी थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया।