अंधराठाढ़ी प्रखण्ड रूद्रपुर थाना के गौड़ गांव में सोमवार की रात हुई भीषण चोरी। चोरों ने वार्ड तीन निवासी लक्ष्मी नारायण चौधरी और हरि नारायण चौधरी के घरों को निशाना बनाया। गौड़ गांव रुद्रपुर थाना क्षेत्र में है। चोरों ने दोनो परिवारों की नगद, जेवरात, कपड़े सहित लाखों रुपये की परिसम्पतियों को चुरा कर चम्पत हो गया