टिब्बी: तलवाड़ा झील पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
तलवाड़ा झील पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। गुरुवार शाम सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक टीएलडब्ल्यू नहर पातड़ा नज्द सैनी पुलिया रोही तलवाड़ा झील में हैड कांस्टेबल बलजीत सिंह ने सचिन पुत्र आदराम कुम्हार उम्र 21 साल निवासी वार्ड 10 चक जहाना 18 एसटीजी पीएस हनुमानगढ सदर हाल बुचाबास को गिरफ्तार किया।