पताही थाना में गिरफ्तारी के भय से 25 हजार के इनामी डकैती कांड में फरार अभियुक्त द्वारा बुधवार के संध्या में थानाध्यक्ष बबन कुमार के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। आत्म समर्पण करने वाला अभियुक्त थाना क्षेत्र के रतनसायर गांव का मधुरंजन कुमार है। जिस पर थाना में डकैती कांड 23/24 दर्ज है । जिस मामले में वह फरार चल रहा था।