पदमपुर की धानमंडी रोड के टेलिफोन एक्सचेंज चौराहे पर बने चौक के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद की स्थिति बनी हुईं एक समुदाय चौक का नाम शहीद हेमू कालानी चौक रखने पर अड़ा, वहीं दूसरी ओर अन्य समुदाय चौक का नामकरण डॉ भीमराव अंबेडकर रखने पर अड़ा है.बढ़ते तनाव को देखते हुएबुधवार को दोपहर 1:00 बजे प्रशासन पहुंचते ही प्रशासन हरकत में आया।