चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव में गुरुवार देर रात्रि दो जंगली हाथियों ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के हमले में कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम समेत किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया कि हाथियों ने उनके खेत में लगी आलू, मूली और गोभी की फसल को खाकर व रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया।