किशनगढ़: फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मदनगंज में कई दुकानों पर किया निरीक्षण, 50 किलोग्राम दूषित मिठाई के सैंपल करवाई नष्ट
दीपावली के मौके पर मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मिठाइयों की कई दुकानों वह हलवाइयों के ठिकानों पर किया निरीक्षण गुरुवार रात्रि 9 बजे मिली जानकारी शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत रूपनगढ़ रोड स्थित मावा विक्रेता सीताराम मावा वाले व कई अन्य दुकानों से मावा पनीर व कई मिठाइयों के लिए सैंपल।टीम ने दूषित मिठाई को करवाया नष्ट