आठनेर: भोपाल में उदित गायकी की हत्या के खिलाफ आठनेर कुनबी समाज का प्रदर्शन, दोषियों को फांसी की मांग
Athner, Betul | Oct 14, 2025 भोपाल में 23 वर्षीय युवक उदित गायकी की दो पुलिस कर्मियों द्वारा अर्धनग्न कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद कुनबी समाज में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इसी मामले को लेकर क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन आठनेर द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। और राज्यपाल के नाम तहसीलदार डेहरीया को ज्ञापन सौंपा।