सोनारायठाढ़ी: गोरेमारा में मकान बनाते समय कटर फिसलने से 2 राजमिस्त्री घायल, अस्पताल में भर्ती
गोरेमारा गांव में मकान निर्माण कार्य करने के दौरान कटर फिसलने से एक ही कटर से दो मिस्त्री घायल हो गए ग्रामीणों के पहल पर उन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायल में दोनों मिस्त्री एक ही गांव निवासी शामिल है दोनों की स्थिति सामान्य बताया गया दोनों को बेहतर इलाज की सलाह के साथ रेफर कर दिया गया।