सिद्धमुख: सिद्धमुख थाना पुलिस ने पिस्टल और मैग्जिन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
सिद्धमुख थाना पुलिस ने गस्त के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र रामदयाल जाट 24 साल निवासी चैलाना बास पीएस राजगढ जिला चूरू के कब्जा से एक पिस्टल मय मैग्जिन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। जिसमें बाद पुछताछ कर बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया व सिद्धमुख थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।