18 दिसंबर गुरुवार समय 2 बजे खलेसर एन एच 43 सड़क किनारे स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थानांतरण करने को लेकर करणी सेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया कि प्रतिमा का रखरखाव न होने कारण धूल डस्ट और कभी भी दुर्घटना का शंका बना रहता है जिससे प्रतिमा खंडित हो सकती है कहीं अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन चेतावनी,