जयसिंहनगर: महादेवा गांव में इमारती लकड़ी जब्त करने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला, वीडियो वायरल
जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के महादेवा गांव में वनकर्मियों से मारपीट करने का वीडियो बुधवार की शाम 5 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि विगत दिनों वन विभाग की टीम इमारती लकड़ी जप्त करने पहुंची थी, तभी सुरेंद्र यादव व उसके परिजनों ने सर्च वारंट दस्तावेज फाड़ दिए और टीम से गाली-गलौज की।