उचेहरा: देवगुना गांव में कुएं में डूबी मृत छात्रा के परिजनों को अब तक नहीं मिली सहायता राशि
नागौद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत परसमनिया पहाड़ में देव गुना गाव में 14/09/2025 को कुएं में डूबने से कक्षा 10 वी की छात्रा की मौत हुई थी।मृतिका का शव परीक्षण उंचेहरा में हुआ था।लेकिन हल्का पटवारी की लापर लवाही से परिजन लगातार परेशान हो रहे है।मृतका छात्रा के पिता ने तहशीलदारबसे ध्यान देते हुए सहायता राशि दिलाने की मांग।