गुण्डरदेही: अर्जुंदा के बिरियानी सेंटर में रेस्टोरेंट संचालक के इकलौते बेटे का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, शरीर पर चोट के निशान
के अर्जुन्दा नगर में लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स तथा संतोष किराना स्टोर्स के संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन (27) का शव एक बिरयानी सेंटर में संदिग्ध हालात में मिला है। परिजनों ने सिर, पैर और शरीर पर चोटों के निशान होने, नाक से खून बहने और जीभ बाहर निकलने की बात कही है।