सोनीपत: थाना राई पुलिस ने मारपीट और लूटपाट के मामले में 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना राई की पुलिस टीम ने मारपीट कर गाड़ी, मोबाईल फोन व रूपये छिनने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मन्नू पुत्र राजेश निवासी निम्बरी जिला पानीपत हाल कॉलोनी भारत नगर, पानीपत व मंदीप पुत्र सुरेश निवासी पावटी जिला पानीपत के रहने वाले हैlगिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार त