घाघरा: गुनिया गांव में बारिश से महिला का घर क्षतिग्रस्त, पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की
Ghaghra, Gumla | Sep 29, 2025 घाघरा थाना क्षेत्र की गुनिया गांव बारिश के कारण पार्वती उरांव के घर क्षतिग्रस्त हो गया। घर क्षति ग्रस्त होने से लगभग लाखों के नुकसान बताए जा रहे हैं इस संबंध में पीड़िता पार्वती उत्तमव ने बताया कि हो रही बारिश के कारण बीते रात घर की दीवार क्षतिग्रस्त होकर गिर गई जिससे घर में रखे कई सामान दब गए। इसके साथ ही घर के छप्पर भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।