कुशलगढ़: मोकमपुरा में बोरवेल से मोटर चोरी, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, ढाई माह में दूसरी बार हुई चोरी
एमपी बार्डर पुलिस थाना पाटन क्षेत्र का एमपी सीमावर्ती मोहकमपुरा कस्बा क्षेत्र मे इन दिनो अज्ञात चोर गिरोह सक्रिय है, जो कि मंदिरो से लगाकर निजी बोरवेल और कूप मे सिंचाई हेतु डाल रखी विद्युत मोटरो को अपना निशाना बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे है।पीड़ित जगदीश चावड़ा ने बताया कि तेजाजी मंदिर में चोरी हुई पर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई