बलरामपुर: वीर विनय हनुमान गढीं मंदिर पर हनुमंत जयंती महोत्सव के अवसर पर राम कथा का आयोजन, श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया
विनय हनुमान गढीं मन्दिर पर हनुमंत जयंती महोत्सव पर राम कथा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में श्रदालुओं ने राम कथा का श्रवण किया। श्री हनुमान गढी मन्दिर के उत्तराधिकारी महेन्द्र दास ने बताया कि मणिरामदास छावनी के पीठाधीश्वर, श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र अयोध्या जी एंव श्री कृष्ण जन्म भूमि के अध्यक्ष श्री स्वामी नृत्य गोपाल दास को महाराज की अध्यक्षता में होगी।