सवायजपुर: अर्जुनपुर में चुनावी रंजिश का खूनी अंजाम, प्रधान पति पर चाचा की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, गांव में मची सनसनी
चुनावी रंजिश ने रविवार को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में खौफनाक रूप ले लिया। ग्राम प्रधान के पति पर अपने ही चाचा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। अर्जुनपुर गांव निवासी अरविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र भेजा था, जिसकी जांच आई थी।