संभल: बहजोई में एसपी ने हत्या का खुलासा किया, पूरन पट्टी गांव के जंगल में 2 जनवरी को मिला था अज्ञात शव, पुलिस ने की जांच
आज शुक्रवार के दिन करीब 12:00 बजे एसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया संभल-चर्चित सनी हयाकांड का खुलासा,पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिल कर की हत्या,हत्यारोपी पत्नी साला एवं पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा,खुलासा करने वाली पुलिस टीम को Sp ने दिया दस हजार रुपए इनाम,जुनावई थाना क्षेत्र में पूरन पट्टी गांव के जंगल में 2 जनवरी को मिला था अज्ञ