मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जवाहर नगर गली नम्बर 1 में घेराबंदी कर सफेद कलर की स्कूटी गाड़ी की डिग्गी में गाँजा का पैकेट मिला जिसके आधार पर सुमित चौधरीं पिता भूरा चौधरीं निवासी कबाड़ा सिंधी कैम्प मदारा चौक जबलपुर को गिरफ्तार।इस मामले का एक अन्य आरोपी अब भी फरार होना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा बताया गया है।