हमीरपुर: हमीरपुर शहर से हटाए जाएंगे जर्जर बिजली के लोहे के पोल, नए पोल लगाए जाएंगे और लाइन शिफ्ट होगी
हमीरपुर शहर में नाली के बीच लगाए गए बिजली के लोहे के पल जर्जर होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इसी के चलते बिजली बोर्ड ने अब इन्हें यहां से हटाने का फैसला लिया है। उनके स्थान पर नए बिजली के पोल लगाए जाएंगे तथा बिजली लाइन को नए पल पर शिफ्ट किया जाएगा। नई पल लग जाने के बाद पुराने पोल को नाली के बीच से हटा दिया जाएगा।