भेरूंदा पुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को सलकनपुर से किया दस्तयाब, परिजनों को सौंपा, एक आरोपी गिरफ्तार
Bhairunda, Sehore | Nov 29, 2025
भेरूंदा थाना क्षेत्र में रहने बाली एक नाबालिग अपहर्ता को भेरूंडा पुलिस ने एक आरोपी नीलेश यादव उम्र 23 साल निवासी छिदगांव काछी के कब्जे से सलकनपुर से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि भेरूंदा पुलिस ने नावलीग के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से नावलीग को सुरक्षित दस्तयाब किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्