शिव: बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा के लोगों से ओरण बचाने के लिए जैसलमेर पधारने की अपील की शिव विधायक ने
Sheo, Barmer | Sep 25, 2025 शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार दोपहर 12:30 बजे एक वीडियो संदेश जारी कर बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा के लोगों को कल ओरण बचाने को लेकर जैसलमेर पधारने की अपील की है।शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ने कहा कि इस मुहिम से जुड़कर ओरण गोचर भूमि का संरक्षण करे।