निहरी: बेहना निवासी व्यक्ति ने दो लोगों पर घर जाते वक्त हथियार से हमला करने का आरोप लगाया, जान का खतरा, शिकायत दर्ज
Nihri, Mandi | Oct 18, 2025 बेहना गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना धनोटु में दो लोगों के विरुद्ध घर जाते वक्त हथियार से हमला करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर मामला दर्ज करवाया है।पुलिस को दी शिकायत में नंदलाल ने बताया कि घर जाते वक्त जब दोनों ने हमला किया तो उसने अन्य लोगों के घर में छिपकर जान बचाई।dsp सुंदरनगर भारत भूषण ने शनिवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि की है।