भोरंज: टिक्कर खतरियां में कहासुनी होने पर बेटे ने बाप पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, भोरंज पुलिस थाने में मामला दर्ज
उपमंण्डल भोरंज के तहत टिक्कर खतरियाँ में एक बेटे ने कहासुनी होने पर बाप पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिस पर बाप ने भोरंज पुलिस थाने में अपने बेटे पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रघुवीर सिंह पुत्र कीतो राम गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दी है।