घुमारवीं: बरठी शाहतलाई सड़क को सुचारू किया गया, SE PWD बिलासपुर जीत सिंह ठाकुर ने दी जानकारी
बरठी शाहतलाई सड़क को सुचारु कर दिया गया है यह जानकारीSE PWD बिलासपुर जीत सिंह ठाकुर ने दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लू पुल के पास जहां स्लाइड हुआ था और बस दुर्घटना हुई थी वहां से मिट्टी को हटा दिया गया है और आवाजाही शुरू कर दी गई है।