कुरूद: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, घायलों की हालत गंभीर
Kurud, Dhamtari | Oct 21, 2025 सड़क हादसे में चाचा भतीजा घायल हुए है आपको बता दें कि यह घटना बीती रात्रि भखारा थाना क्षेत्र के सेमरा समीर ढाबा के आसपास हुई है बताया गया कि भखारा क्षेत्र के ही दो व्यक्ति जिनके नाम की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है मगर उन्हें चाचा भतीजा बताया गया है दोनों रात्रि में बाइक से जा रहे थे इस दौरान मार्ग में उनके साथ हादसा हुआ है लोगो में चर्चा है कि दोनों को किसी अज्