इचाक: हजारीबाग: जोगीडीह-फुफंदी सड़क गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों ने निर्माण की मांग की
हजारीबाग के ईचाक प्रखंड की जोगीडीह-फुफंदी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। करीब 5 किमी लंबी यह सड़क 15 साल पहले बनी थी, जो अब जगह-जगह गड्ढों में बदल गई है। रोज हजारों लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। बारिश में हालात और खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।