चनपटिया: मिसकार टोला में मायकेवालों का शव रखकर हंगामा, पति गिरफ्तार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और SP को बुलाने की मांग
चनपटिया थाना क्षेत्र के मिसकार टोला में कल 13सितंबर शनिवार को नवविवाहिता सनकेशी कुमारी की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद आज 14सितंबर रविवार को करीब 3बजे मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मायके सिरसिया थाना क्षेत्र के भगड़वा गांव के सैकड़ों लोग शव लेकर ससुराल पहुंचे और दरवाजे पर रखकर विरोध