रेवदर: रेवदर के मगरीवाडा आबूराज होटल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
Reodar, Sirohi | Sep 30, 2025 रेवदर के मगरीवाडा आबूराज होटल के पास सड़क पर अचानक हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया घटना के बाद आसपास के मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंच घायल को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया और भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया गनीमत रही की समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया लोगों ने राहत की सांस ली फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी है