पोटका: भाजपा नेता गणेश सरदार ने अस्पताल जाकर झारखंड सूंड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष सनत मंडल का हाल जाना
झारखंड सूंड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सनत मंडल हाल ही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वर्तमान में उनका इलाज कुदादा स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पोटका के भाजपा नेता गणेश सरदार अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में श्री गणेश सरदार ने इलाजरत सनत मंडल से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।