किशनगंज: पोठिया प्रखंड में सड़क दुर्घटना, तीन युवक बुरी तरह घायल
किशनगंज जिले पोठिया प्रखंड किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क रायपुर के पास मंगलवार को 5:बजे मोटरसाइकिल चालक द्वारा सड़क किनारे पेड़ से जाकर आने पर तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गया।मौके पर पोटिया बीडीओ पहुंचकर तीनों को युवक को बेहतर इलाज लिए अस्पताल भेजा गया। लोगों ने बताया के एक मोटरसाइकिल में तीन युवक सवार था जो की सड़क किनारे पेड़ टकराने पर तीनों युवक घायल।