पलवल के हुड्डा सेक्टर -2 की ग्रीन बेल्ट पर पहले तो नगर परिषद द्वारा कूड़ा डाला गया और अब लुक्का क्लब द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया गया, हुड्डा सेक्टर में रहने वाले सोसाइटी और रेजिडेंस वालों ने यहां पर अवैध कब्जे का विरोध किया, उन्होंने बताया कि लुक्का क्लब की ओर से यहां पर अवैध कब्जे का प्रयास हुआ! लुक्का क्लब यहां अवैध रूप से अपना दफ्तर बनाना चाहता है!