आमला तहसील में 14 दिसम्बर कों 1 बजे करीब आमला के सिविल अस्पताल में कई वर्षो से सरकारी एम्बुलेंस गाड़ी ख़डी हैं. वाहन चालक नहीं होने से शॉपीस बनी हैं. रेफर किए गए मरीजों कों परेशानी का समाना करना पड़ता हैं। संगठन ने एम्बुलेंस गाड़ी शुरू करने की मांग की हैं. और ज्ञापन भी सौपा हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।