उचकागांव: हथुआ विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने नामांकन भरा, रैली में उमड़ा जनसैलाब
बुधवार को हथुआ विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर करीब 12 बजे वे अपने हजारों समर्थकों के साथ हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचे। नामांकन के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। राजेश कुशवाहा के साथ निकली भव्य रैली में सैकड़ों बाइक और चारपहिया वाहन शामिल थे।