धरमपुरी: गुलाटी नर्मदा नदी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 नाव व अन्य सामान ज़ब्त
धरमपुरी क्षैत्र में नर्मदा नदी तटों पर चल रहे बालू रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए बालू रेत से भरे टेक्टर ट्राली सहित 3 नाव ओर अन्य साम्रगी जब्त की है। खनिज विभाग के संदेश पिपलोदिया ने बताया की लगातार नर्मदा नदी तटों से बालू रेत का खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिस पर आज कार्रवाई की है।