मिल्कीपुर: निमडी गांव में भैंस की पूछ पर साइकिल चढ़ाने को लेकर हुई मारपीट में कमर व पैर में फैक्चर, महिला समेत 11 पर केस दर्ज
थाना इनायतनगर के निमडी गांव में मारपीट का मामला बुधवार शाम 4बजे प्रकाश में आया है। गांव की शंकरा देवी ने 3महिला समेत11लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मंगलवार को उसके विपक्षी भैंस की पूछ पर सायकिल चढ़ा दिए। एतराज करने पर मुझे व मेरे पति को मारा पीटा। मारने पीटने से दांत टूट गया और कमर व पैर फैक्चर हो गया। पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज कर छानबीन