रायसेन: रायसेन-भोपाल मार्ग पर कोतवाली के सामने से गल्ला व्यापारी की क्रेटा कार हुई चोरी, CCTV फ़ुटेज आया सामने
Raisen, Raisen | Dec 23, 2024 रायसेन के भोपाल मार्ग पर स्थित थाना कोतवाली के सामने स्थित एक गल्ला व्यापारी की क्रेटा कार चोरी हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। थाना कोतवाली पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर की मध्यरात्रि 3 बजे में के्रटा कार चोरी हो गई। कार गल्ला व्यापारी मनोज सोनी की थी जिसे चोर चुरा कर ले गए है।