घिरोर: Jan samasya#घिरोर सामुदायिक शौचालय पर लगा रहता है ताला ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन शुक्रवार शाम 4:00 बजे
मैनपुरी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी कर्मचारी लग रहे पलीता घिरोर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत घिरोर देहात के गांव नगला सिकरवार में बने हुए सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा रहता है ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन करके बंद सामुदायिक शौचालय को चालू करने की मांग की है