चंदिया: मढ़िया में खेत जाते समय 18 वर्षीय युवक को सांप ने काटा, चल रहा है इलाज
मढिया में खेत जाते वक्त 18 वर्षीय युवक को सर्प ने काट इलाज जारी मढिया गांव में एक 18 वर्षीय युवक को खेत जाते वक्त सर्प ने काट दिया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई घटना की सूचना के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज किया जा रहा हैं घटना के बारे में आज शुक्रवार 7 नम्बर शाम 5 बजे जानकारी प्राप्त हुई